स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Hathras: हाथरस। हाथरस जनपद के मुरसान क्षेत्र के हाथरस रोड पर स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार व नाते-रिश्तेदारी के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।
जनपद मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव इटौली निवासी 45 वर्षीय हरिपाल सिंह पुत्र फौरन सिंह हाथरस में कहीं पर प्राइवेट नौकरी करते थे। शुक्रवार की शाम को वह बाइक पर सवार हो हाथरस आ रहे थे। हाथरस से चेतन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनई मथुरा की बस मुरसान की ओर जा रही थी। इसी बीच गांव दर्शना के निकट स्कूल बस ने बाइक सवार हरिपाल सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के नगला गजुआ निवासी रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार के लोगों की देररात तक भीड़ लगी रही।