CG: घर के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी, केस दर्ज
Balod. बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी का मामला सामने आया है। जहां घर के सामने खड़ी ट्रॉली को चोर पिकअप में टोचन कर फरार हो गए। घटना के बाद बालोद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है तो वहीं चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है। जिसमें 3 चोर ट्राली की चोरी करते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्नेवाड़ा की है। जहां के राजकुमार चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्राथमिक शाला पर्रेगुड़ा में शिक्षक है। कृषि कार्य के लिए ली गई उनकी ट्रॉली 4 मार्च की शाम 5 बजे उन्होंने अपने घर के सामने खड़ी की थी।
लेकिन 5 मार्च की सुबह 5 बजे वह गायब मिली। काफी तलाश के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो चोरी की पूरी वारदात सामने आई। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5) और 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।