NH-56 पर ट्रेलर बाइक सवार को कुचला, मौत
Pratapgarh. प्रतापगढ़। बांसवाड़ा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कमरू उर्फ कमलाशंकर निनामा (40) के रूप में हुई है। वह रेनाडा पीपलखूंट का रहने वाला था। घटना 27 दिसंबर की है, जब एनएच-56 पर माता बाड़ा सेमलिया के पास ट्रेलर ने कमलाशंकर की बाइक को टक्कर मार दी थी। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
उदयपुर में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी गौतमलाल ने बताया कि मृतक के भाई आशिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और तीन बेटे हैं। परिवार खेती-बाड़ी और मजदूरी कर गुजारा करता है।